टेकराम कंडेला ने पंचकूला में डीजीपी ओपी सिंह से की मुलाकात
पुलिस कार्यप्रणाली सुधारने के प्रयासों की सराहना
सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक और कंडेला जन कल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने पंचकूला में प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात की। डीजीपी से एक घंटे की मुलाकात में टेकराम कंडेला ने नशा मुक्ति, हरियाणा पुलिस वालों के बीच में आपसी समन्वय व हरियाणा के गंभीर मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही नए डीजीपी द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार की दिशा में उठाए जा रहे कदमों और पुलिस को मानवीय टच देने के प्रयासों की तारीफ करते हुए इनमें खाप पंचायतों के हर सहयोग की बात कही। डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात के बाद टेकराम कंडेला ने जींद में बताया कि प्रदेश के नए डीजीपी ओपी सिंह एक ईमानदार, मेहनती व जमीन से जुड़े व सुलझे हुए पुलिस अधिकारी हैं, जो हर चीज को बारीकी से समझते हैं। ओपी सिंह ने डीजीपी बनते ही जो भी फैसले लिए हैं, वह बहुत ही सराहनीय और जनहित तथा पुलिस बल के हित में लिए गए फैसले हैं। इससे हरियाणा पुलिस की छवि में बहुत अधिक सुधार आएगा।ओपी सिंह की मिस्ड कॉल वाली पहल की सोशल मीडिया पर हर जगह तारीफ हो रही है। पहले मनोहर लाल की सरकार में हिसार रेंज में आईजी रह चुके और चौटाला सरकार में जींद जिला के एसपी रह चुके ओपी सिंह का जींद जिले से पुराना और गहरा लगाव है। मनोहर लाल सरकार के दौरान जींद में नशे के खिलाफ बहुत बड़ी मैराथन दौड़ भी ओपी सिंह ने करवाई थी, जिसके लिए सर्वजातीय कंडेला खाप ने कंडेला खाप के चबूतरे पर बुलाकर ओपी सिंह को सम्मानित किया था। ओपी सिंह खाप पंचायतों को बहुत सम्मान देते हैं। डीजीपी से मुलाकात के दौरान उन्होंने विश्वास दिलाया कि अपराध रोकने, भ्रष्टाचार कम करने, नशे पर रोक लगाने में खाप पंचायत पुलिस प्रशासन का हर तरह से सहयोग करेगी।

