पूजा सामग्री प्रवाहित करने गया किशोर लापता
हांसी, 29 मई (निस)
राम सिंह कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय संदीप के नहर में गिरने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम 6 बजे 15 साल का संदीप अपने घर से सिवानी फीडर नहर में पूजा की सामग्री प्रवाहित करने के लिए निकला था। परिजनों ने बताया कि देर रात तक वह घर नहीं लौटा। पूरी रात परिजन उसके लिए परेशान रहे और रिश्तेदारों और परिचितों से उसके बारे में पूछते रहे। बताया गया है कि बृहस्पतिवार सुबह उसकी तलाश में निकले परिजनों को भिवानी रोड पर पुल के पास सिवानी फीडर नहर में संदीप की चप्पल दिखाई दी, जिससे उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हो गई। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने नहर में संदीप की तलाश शुरू कर दी है। संदीप के पिता रमेश ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। जिनमें छोटा बेटा संदीप बुधवार शाम को घर से पूजा सामग्री नहर में प्रवाहित करने के लिए आया था। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उसका पांव फिसलने से वह नहर में गिर गया। बृहस्पतिवार सुबह उसकी चप्पल नहर में तैरती हुई मिली थी। किसी आशंका के चलते परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। संदीप का पिता और अन्य परिजन घटनास्थल पर बेसुध हालत में पहुंचे।