मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वाटरपोलो के लिए टीमें अहमदाबाद रवाना

78वीं सीनियर नेशनल वाटर पोलो के लिए हरियाणा की मेंस और वीमेंस टीम अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई हैं। सीनियर नेशनल वाटरपोलो चैम्पियनशिप 13 से 17 अगस्त तक अहमदाबाद में आयोजित की जा रही है। भारतीय तैराकी संघ के...
बहादुरगढ़ में मंगलवार को सीनियर नेशमन वनल वाटरपोलो के लिए चयनित तैराक भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री के साथ।-निस
Advertisement

78वीं सीनियर नेशनल वाटर पोलो के लिए हरियाणा की मेंस और वीमेंस टीम अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई हैं। सीनियर नेशनल वाटरपोलो चैम्पियनशिप 13 से 17 अगस्त तक अहमदाबाद में आयोजित की जा रही है। भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने बताया कि ट्रायल्स के आधार पर हरियाणा की सीनियर मैन्स और वूमन्स टीमों का चयन किया गया है। पुरुषों की टीम में अमनदीप, रोबिन नैन, नितीश, विश्वदीप, अंकित, मोहित, हिमांशु, दीपक, सन्नी, सुप्रीम, दिनेश, कुलदीप, उदित मलिक और साहिल का चयन किया गया है। वहीं वीमेंस टीम में नीतिका, नीशू, मोनिका, प्रीति, लावन्या सिंह, सोनमीत, अंजू कौर, आईना इंसा, शिवानी, कनिष्का, निभा कुमारी, रिया सहारन, खुशमिल इंसा और संध्या का चयन किया गया। अनिल खत्री ने बताया कि दोनों टीमों में 14-14 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों को चैंपियन्स एक्वेटिक एकेडमी में हरियाणा की टीम जर्सी भेंट की गई और अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया। अनिल खत्री ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों के खिलाड़ी हरियाणा की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाटरपोलो में हरियाणा की टीम नार्थ जोन की सबसे बेहतर टीमों में शामिल हैं और साल दर साल टीम और खिलाड़ियों की परफोर्समेंस भी बेहतर हो रही है। अनिल खत्री ने कहा कि हरियाणा तैराकी संघ के अध्यक्ष सांसद धर्मबीर सिंह भी लगातार वाटरपोलो और तैराकी को लेकर दिशानिर्देश देते रहते हैं।

Advertisement
Advertisement