जलभराव क्षेत्रों से लोगों को राहत शिविरों तक पहुंचाने में जुटी टीमें
मुंगेशपुर ड्रेन पर तटबंधो को सिंचाई विभाग, एसडीआरएफ व नगर परिषद की टीमों द्वारा मजबूतीकरण का कार्य निरंतर जारी है। ड्रेन में दोबारा से किसी प्रकार का जल रिसाव न होने पाए इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि जिला प्रशासन और सभी विभाग जलभराव की समस्या के निदान के लिए सजगता के साथ जुटे हुए हैं। ऐसे में नागरिक किसी भी प्रकार से न डरें। ड्रेन नंबर-8 पर भी किनारों की मजबूती का कार्य जारी है। डीसी ने लोगों का आह्वान किया कि वे प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सतर्कता बनाए रखें और किसी भी संभावित जोखिम से बचे रहें। उन्होंने कहा कि आमजन से अपेक्षा है कि वे सहयोग बनाए रखें।
जिला प्रशासन द्वारा जलभराव क्षेत्र के प्रभावित परिवारों के ठहरने और देखभाल के लिए बहादुरगढ़ में 15 राहत शिविर सक्रिय किए गए हैं, प्रशासन द्वारा शिविरों में रहने वाले लोगों के लिए आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है।