Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जलभराव क्षेत्रों से लोगों को राहत शिविरों तक पहुंचाने में जुटी टीमें

मुंगेशपुर ड्रेन पर तटबंधो को सिंचाई विभाग, एसडीआरएफ व नगर परिषद की टीमों द्वारा मजबूतीकरण का कार्य निरंतर जारी है। ड्रेन में दोबारा से किसी प्रकार का जल रिसाव न होने पाए इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की जा रही है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ में सोमवार को जलभराव क्षेत्रों से मोटर बोट की सहायता से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाती एसडीआरएफ टीम। -निस
Advertisement

मुंगेशपुर ड्रेन पर तटबंधो को सिंचाई विभाग, एसडीआरएफ व नगर परिषद की टीमों द्वारा मजबूतीकरण का कार्य निरंतर जारी है। ड्रेन में दोबारा से किसी प्रकार का जल रिसाव न होने पाए इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि जिला प्रशासन और सभी विभाग जलभराव की समस्या के निदान के लिए सजगता के साथ जुटे हुए हैं। ऐसे में नागरिक किसी भी प्रकार से न डरें। ड्रेन नंबर-8 पर भी किनारों की मजबूती का कार्य जारी है। डीसी ने लोगों का आह्वान किया कि वे प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सतर्कता बनाए रखें और किसी भी संभावित जोखिम से बचे रहें। उन्होंने कहा कि आमजन से अपेक्षा है कि वे सहयोग बनाए रखें।

जिला प्रशासन द्वारा जलभराव क्षेत्र के प्रभावित परिवारों के ठहरने और देखभाल के लिए बहादुरगढ़ में 15 राहत शिविर सक्रिय किए गए हैं, प्रशासन द्वारा शिविरों में रहने वाले लोगों के लिए आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है।

Advertisement

Advertisement
×