मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘गुरु नानक देव जी के उपदेश मानवता के लिए प्रेरणास्रोत’

सिखों के प्रथम गुरु की जयंती पर कई जगह कार्यक्रम । सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने किया याद
सोनीपत में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष कमल दिवान को सरोपा भेंट करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष कमल दिवान ने कहा कि गुरु नानक देव द्वारा प्रेम, समानता, सेवा और सत्य पर चलने का दिया गया संदेश आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक है। समाज में भाईचारा और सद्भावना बनाए रखने के लिए गुरु नानक देव की शिक्षाओं का अनुसरण जरूरी है। कमल दिवान गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर श्री गुरु नानक सत्संग सभा, गीता भवन में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज के युग में जब समाज विभाजन और तनाव की स्थिति से गुजर रहा है, ऐसे में गुरु नानक देव का ‘एक ओंकार और सरबत दा भला’ का संदेश सबको एक सूत्र में बांधता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में गुरु साहिब के उपदेशों को आत्मसात करें और दूसरों की सेवा को ही सच्ची भक्ति मानें। कार्यक्रम के दौरान कीर्तन, अरदास और लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सभा के पदाधिकारियों ने कमल दिवान को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान मेघा दिवान, प्रियंका दिवान, सरल मलिक, सरदार इंद्रपाल आदि भी मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments