‘गुरु नानक देव जी के उपदेश मानवता के लिए प्रेरणास्रोत’
कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष कमल दिवान ने कहा कि गुरु नानक देव द्वारा प्रेम, समानता, सेवा और सत्य पर चलने का दिया गया संदेश आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक है। समाज में भाईचारा और सद्भावना बनाए रखने के लिए गुरु नानक देव की शिक्षाओं का अनुसरण जरूरी है। कमल दिवान गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर श्री गुरु नानक सत्संग सभा, गीता भवन में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज के युग में जब समाज विभाजन और तनाव की स्थिति से गुजर रहा है, ऐसे में गुरु नानक देव का ‘एक ओंकार और सरबत दा भला’ का संदेश सबको एक सूत्र में बांधता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में गुरु साहिब के उपदेशों को आत्मसात करें और दूसरों की सेवा को ही सच्ची भक्ति मानें। कार्यक्रम के दौरान कीर्तन, अरदास और लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सभा के पदाधिकारियों ने कमल दिवान को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान मेघा दिवान, प्रियंका दिवान, सरल मलिक, सरदार इंद्रपाल आदि भी मौजूद रहे।
