ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिक्षकों ने चौधरी टीकाराम के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

सोनीपत, 28 मई (हप्र) टीकाराम कन्या कॉलेज में चौधरी टीका राम का जन्मदिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान कालेज में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके दिखाए रास्ते का अनुसरण...
सोनीपत में टीकाराम कन्या कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में चौधरी टीका राम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते शिक्षक और अन्य। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 28 मई (हप्र)

टीकाराम कन्या कॉलेज में चौधरी टीका राम का जन्मदिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान कालेज में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके दिखाए रास्ते का अनुसरण करने का संकल्प दोहराया गया। कॉलेज की प्राचार्या गीता ने चौधरी टीका राम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन व शिक्षा में उनके योगदान को याद किया। इस दौरान स्टॉफ के सदस्यों ने उनके आदर्शों व उनके शिक्षा के सपने को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चौधरी टीका राम के बताये मार्ग पर चलकर ही देश विश्वगुरु बन सकता है। इस मौके पर समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ मौजूद था।

Advertisement

 

Advertisement