मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

'राष्ट्र निर्माण में अध्यापक की भूमिका महत्वपूर्ण'

मंडी अटेली, 30 जून (निस) : अटेली खंड शिक्षा अधिकारी डा. देवेंद्र कुमार हारित की सेवानिवृत्ति पर सोमवार को सेवानिवृत्ति एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। महामंडलेश्वर आचार्य धर्मदेव के परम सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा...
Advertisement

मंडी अटेली, 30 जून (निस) : अटेली खंड शिक्षा अधिकारी डा. देवेंद्र कुमार हारित की सेवानिवृत्ति पर सोमवार को सेवानिवृत्ति एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। महामंडलेश्वर आचार्य धर्मदेव के परम सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पीके शर्मा ने की, जबकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एसडीएम मनोज कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन कवि गीतकार डॉ. सी एस वर्मा 'प्रभाकर' ने किया। आचार्य धर्मदेव ने अपने संबोधन में कहा कि समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हारित के कार्यों की सराहना करते हुए आचार्य धर्मदेव ने कहा कि डॉ देवेंद्र ने अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी से किया। हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ पीके शर्मा ने भी अपने संबोधन में डा. हारित के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. सीएस वर्मा ने किया जबकि डा. हारित की पत्नी सविता शर्मा ने 'कभी अपनी भी कहानी थी' भावपूर्ण कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सेशन जज वीरेंद्र प्रताप, कॉलेज प्राचार्य डा. प्रवीण यादव, मदनलाल भाटिया, ओमप्रकाश मोरवाल, रामप्रसाद शास्त्री, सत्यप्रकाश भोजवास एवं विजयपाल रोहिल्ला ने भी अपने संबोधन में डा. हारित के कार्यों की सराहना की।

Advertisement

Advertisement
Show comments