Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एचकेआरएन से हटाए गए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

नारनौल, 8 अप्रैल (हप्र) एचकेआरएन से हटाए गए शिक्षकों ने आज अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया व बाद में विधायक व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने सरकार से उनको दोबारा से नौकरी दिए जाने की मांग की है।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 8 अप्रैल (हप्र)

एचकेआरएन से हटाए गए शिक्षकों ने आज अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया व बाद में विधायक व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने सरकार से उनको दोबारा से नौकरी दिए जाने की मांग की है। वहीं उनको अन्य स्कूलों में रिक्त पदों पर समायोजित करने की मांग भी की गई है। हरियाणा कौशल अध्यापक एसोसिएशन ने आज विधायक ओमप्रकाश यादव तथा एसडीएम रमित यादव को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया। दोनों को दिए गए ज्ञापन में एसोसिएशन के विनोद कुमार ने बताया कि एचकेआरएनएल के माध्यम से चयनित टीजीटी व पीजीटी अध्यापकों की प्रमोशन, ट्रांसफर, पदों के रेशनेलाइजेशन व रेगुलर अध्यापकों के आने के बाद प्रभावित होने की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं विभाग की ओर से अध्यापकों के समायोजन की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

Advertisement

विरोध में रोष प्रदर्शन 11 को

Advertisement

चरखी दादरी (हप्र) : प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम में कार्यरत कर्मचारियों को बिना किसी ठोस कारण के डयूटी से रिलीव करने को लेकर कर्मियों में रोष बना हुआ है। सर्व कर्मचारी संघ ने सरकार के फैसले की निंदा करते हुए मीटिंग की और निर्णय लिया कि 11 अप्रैल को रोष प्रदर्शन करते हुए डीसी के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। मंगलवार को एसकेएस कार्यालय में जिला सचिव रामपाल रामबास के नेतृत्व में जिला प्रधान कृष्ण ऊण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे हुए कर्मियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि इस फैसले के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन देकर कर्मियों को दोबारा कार्य पर लेने की मांग उठाई जाएगी। इसके लिए 11 अप्रैल को रोष प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर सतबीर सरोहा, राजकुमार घिकाड़ा, कमलेश भैरवी, कृष्ण भागवी, सतबीर लहरी, देवेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।

कर्मियों से धोखा कर रही सरकार : राव नरेंद्र सिंह

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों ने पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्या को लेकर अवगत करवाया व ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों की मांग को अपना समर्थन देते हुए कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से लगे टी.जी.टी व पी.जी.टी अध्यापक, नहर विभाग, वन विभाग, पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों की बर्खास्तगी व सर्विस सिक्योरिटी के नाम पर इन युवाओं के साथ हरियाणा सरकार ने धोखा करने का काम किया है। राव नरेंद्र सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार इन कौशल रोजगार निगम के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें।

Advertisement
×