बस में अध्यापिका के 10 लाख के गहनों का बैग चोरी
खरखौदा (सोनीपत), 13 जून (हप्र)
गांव रोहणा की एक अध्यापिका को गहनों से भरा बैग ले जाना महंगा साबित हुआ। खरखौदा बस स्टैंड से बहादुरगढ़ जा रही निजी बस में अध्यापिका के 10 लाख की कीमत के आभूषण चोरी कर लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव रोहणा निवासी पुष्पा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि खरखौदा के निजी स्कूल में बतौर शिक्षिका अध्यापन करती हैं। गर्मियों की छुट्टियां होने के चलते अपने बच्चों के साथ गुरुग्राम अपने मायके जाने के लिए घर से निकलना था। इस दौरान घर पर किसी के न होने के चलते चोरी का डर सताया तो उसने अपने सभी जेवर उठाकर अपने बैग में ही रख लिए थे। उसने बताया कि वह खरखौदा बस स्टैंड से बहादुरगढ़ जा रही निजी बस में बैठ गई। भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने उनके बैग से करीब 10 लाख रूपये के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। उसने बताया कि बहादुरगढ़ जाकर जब उन्होंने रास्ते में बैग की जांच की तो आभूषण गायब मिले। मामले की जानकारी बस चालक व परिचालक को देने के बाद खरखौदा पुलिस को इससे अवगत करवाया गया। पुष्पा का कहना है कि सफर के दौरान कई संदिग्ध युवक उसके बैग के पास खड़े थे। सामने आने पर वह उन्हें पहचान सकती हैं। पुलिस की तरफ से बस में लगे सीसीटीवी की फुटेज लेकर उसे खंगाला जा रहा है।