‘मूल्यों, संस्कारों के भी मार्गदर्शक होते हैं शिक्षक’
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के सभागार में मानविकी एवं उदार शिक्षा संकाय व महिला अध्ययन केंद्र की ओर से शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। कुलपति प्रो. (डॉ.) एचएल वर्मा ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि मूल्यों और संस्कारों के भी मार्गदर्शक होते हैं। वे विद्यार्थियों को सफलता और संवेदनशीलता के पथ पर अग्रसर करते हैं। रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि शिक्षक दिवस त्याग, समर्पण और शिक्षा की पवित्रता का उत्सव है। इस अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. बी.एम. यादव ने शिक्षकों को समाज और राष्ट्र का वास्तविक निर्माता बताया। समारोह में गीत, कविता, नृत्य, रैंप वॉक जैसी प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ. सुमन व डॉ. कोमल ने किया।