Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शिक्षक, छात्रों ने बांधा समां

किंग्स कॉलेज इंडिया में मनाया दशहरा उत्सव

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक स्थित किंग्स कॉलेज इंडिया में बृहस्पतिवार को दशहरा पर्व पर गरबा-डांडिया पर झूमते विद्यार्थी और शिक्षकगण। -हप्र
Advertisement

किंग्स कॉलेज इंडिया में दशहरा उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्टाफ ने मिलकर परंपरा और एकता का अद्भुत संदेश दिया। निदेशक दिशा नरवाल, प्राचार्य हेलेन बोवेन, सुरिंदरजीत सिंह और मीनाक्षी मान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अच्छाई की बुराई पर विजय के प्रतीक रावण दहन किया गया। इसके बाद छात्रों और शिक्षकों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्सव का प्रमुख आकर्षण ऊर्जावान डांडिया रहा। विद्यार्थियों सहित पूरे कॉलेज परिवार ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गरबा-डांडिया की थिरकती तालों पर झूम उठा। इस अवसर पर कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। यह आयोजन कॉलेज की सामूहिकता और सामुदायिक भावना को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित हुआ। इस अवसर पर स्कूल की निदेशक दिशा नारवाल ने कहा, किंग्स कॉलेज इंडिया रोहतक का एक प्रमुख ब्रिटिश पाठ्यक्रम आधारित विद्यालय है, जो डे और बोर्डिंग शिक्षा प्रदान करता है। यह विद्यालय किंग्स कॉलेज, टॉनटन (यूके) की 145 वर्षीय गौरवशाली विरासत से जुड़ा है और विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की समग्र शिक्षा उपलब्ध कराता है। किंग्स कॉलेज इंडिया परिवार ने सभी को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि यह पर्व प्रत्येक घर में सुख-समृद्धि और आनंद लेकर आए।

Advertisement
Advertisement
×