ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

टीचर जयपाल आत्महत्या मामले को लेकर ग्रामीण आईजीपी से मिले

रेवाड़ी, 8 मई (हप्र) जिला मेवात के गांव खोरी खुर्द में कार्यरत जिला रेवाड़ी के गांव माजरा के टीचर जयपाल आत्महत्या प्रकरण को लेकर गुरुवार को गांव माजरा व खंड खोल के ग्रामीण यशु चेयरमैन के नेतृत्व में रेवाड़ी रेंज...
Advertisement

रेवाड़ी, 8 मई (हप्र)

जिला मेवात के गांव खोरी खुर्द में कार्यरत जिला रेवाड़ी के गांव माजरा के टीचर जयपाल आत्महत्या प्रकरण को लेकर गुरुवार को गांव माजरा व खंड खोल के ग्रामीण यशु चेयरमैन के नेतृत्व में रेवाड़ी रेंज के आईजीपी से मिले और इस प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

Advertisement

जयपाल ने मरने से पहले एक 8 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें खोरी खुर्द के स्टॉफ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

यशु चेयरमैन ने कहा कि यह कोई आत्महत्या नहीं, बल्कि सिस्टम द्वारा की गई एक हत्या है। जयपाल स्कूल के स्टॉफ द्वारा प्रतिदिन प्रताडि़त होते थे और उनके साथ मारपीट की जाती थी।

इन आरोपियों के नाम पुलिस को दे दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि आईजीपी को अवगत कराया गया कि आरोपियों पर मामला दर्ज होने के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्रतिनिधि मंडल में मृतक जयपाल के भाई कृष्ण कुमार, ग्रामीण अनूप, राजेश, संजय समेत कई अन्य लोग भी शामिल थे।

Advertisement