छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव स्थित स्कूल में पढ़ने वाली 5वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांचकर्ता ने बताया कि 24 जुलाई को एक निजी कंपनी में काम करने वाले छात्रा के पिता ने शिकायत दी थी कि वह धारूहेड़ा क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में रहता है। बेटी गांव के एक स्कूल में 5वीं में पढ़ती है। 23 जुलाई को बेटी स्कूल में समय से पहले पहुंच गई थी। अन्य विद्यार्थी स्कूल में मौजूद नहीं थे। एक शिक्षक ने बच्ची को अपने कार्यालय में बुलाकर दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ अश्लील हरकत की। बच्ची की सहेली के दरवाजा खटखटाने पर शिक्षक ने उसे छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में पोक्सो एक्ट में केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।