सीआरएसयू में टीबी जागरूकता कार्यक्रम
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय(सीआरएसयू) जींद में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मेंं छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के कुलगुरु...
जींद के सीआरएसयू में मंगलवार को आयोजित टीबी जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद छात्र, शिक्षक व अन्य। -हप्र
Advertisement
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय(सीआरएसयू) जींद में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मेंं छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. रामपाल सैनी ने कहा कि यह अभियान न केवल एक स्वास्थ्य कार्यक्रम है, बल्कि यह मानवता के उत्थान के लिए चलाया जा रहा सामाजिक आंदोलन है। यदि हम सभी मिलकर जागरूकता फैलाएं और समय पर इलाज सुनिश्चित करें तो भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नागरिक अस्पताल जींद से प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. कोमल ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों को ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) की गंभीरता, इससे बचाव के तरीकों और विशेष रूप से भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही टीबी उन्मूलन योजनाओं के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवीन लडवाल द्वारा किया।
Advertisement
Advertisement