मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टैक्सी चालक नवीन हत्याकांड का 24 घंटे में हुआ खुलासा, साथियों ने ही उतारा था मौत के घाट

शराब पीते समय हो गई थी कहासुनी, आरोपी दो दिन के रिमांड पर
रेवाड़ी में डीएसपी जोगेन्द्र शर्मा अपने कार्यालय में नवीन हत्याकांड का खुलासा करते हुए। -हप्र
Advertisement

पुलिस ने नवीन हत्याकांड का खुलासा करते हुए 24 घंटे में मर्डर की गुत्थी को सुलझा कर मृतक के दो साथियों को काबू किया है। शराब पीने के दौरान मामूली कहासुनी होने पर दोनों आरोपियों ने पत्थर से वार कर नवीन की हत्या कर दी थी। दोनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

जानकारी के अनुसार गांव मनेठी का युवक नवीन कुमार टैक्सी चालक था।

Advertisement

सोमवार को मिला थाा शव

सोमवार को खून से लथपथ उसका शव गांव के श्मशान घाट के पास पड़ा मिला था। सूचना मिलते ही खोल थाना पुलिस व डीएसपी जोगेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने पाया कि नवीन की हत्या सिर पर पत्थर के वार करके की थी। मौके से खून से सना पत्थर भी मिला था।

मंगलवार को इस मामले को लेकर अपने कार्यालय में बुलाए पत्रकार सम्मेलन में डीएसपी सिटी जोगेन्द्र शर्मा ने कहा कि मृतक के भाई मिथलेश ने पुलिस को बताया कि 17 अगस्त की शाम को उसका छोटा भाई नवीन कुमार अपनी बाइक पर गोगा मेले में जाने की बात कहकर घर से गया था। अगले दिन सुबह उसका शव श्मशान घाट के पास मिला। पुलिस ने भाई की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर इस मर्डर की गुत्थी को 24 घंटे में ही सुलझा लिया। जांच के दौरान पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए उसके दो साथी गांव मनेठी के ही बिजेन्द्र उर्फ एसपी व गोविन्द उर्फ बिंडा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने ही पत्थर के हमले से नवीन की हत्या की है।

शराब पीने के दौरान उनकी नवीन के साथ कहासुनी हो गई थी। ज्यादा विवाद बढ़ने पर उन्होंने उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात की पूरी जानकारी ली जाएगी।

Advertisement