तावडू रॉयल्स ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विजेता टीम को किया सम्मानित
धुलावट की टीम रही उपविजेता, विजेता को एक लाख का ईनाम
जिले के तावडू उपमंडल में करीब डेढ़ महीने से चल रहा तावडू क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में तावडू नगर की टीम तावडू रॉयल्स ने खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को मुख्यातिथि कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक लाख एक हजार रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
वहीं, उपविजेता धुलावट गांव की टीम को 51 हजार रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मेवात के युवाओं में क्रिकेट को लेकर अद्भुत ऊर्जा और जुनून है। हरियाणा खेलों की धरती है, यहां की युवा प्रतिभा लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रही है।
उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए युवा कांग्रेस नेता शाहीन शम्स और उनकी टीम की सराहना की। सांसद ने कहा कि कांग्रेस शासन में पदक लाओ, पद पाओ खेल नीति लागू की गई थी, जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता था। मौजूदा सरकार ने इस नीति को समाप्त कर दिया है। उन्होंने मांग की कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस नीति को दोबारा लागू किया जाना चाहिए।
सांसद ने कहा कि मेवात सहित पूरे प्रदेश में खेलों के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए सरकार को ग्रामीण स्तर पर अधिक सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए, ताकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को सही मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और खेल भावना से परिचित कराती हैं।
समापन कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका से विधायक मोहम्मद इलियास, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद खान, कांग्रेस नेता वर्धन यादव, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र, वरिष्ठ नेता डॉ. शमसुद्दीन, खालिद चाहल्का, जब्बार सरपंच सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के आयोजक युवा कांग्रेस नेता शाहीन शम्स ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत 15 अक्तूबर को वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने की थी। इसमें क्षेत्र की लगभग 80 टीमों और एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। छारोडा, बेरी, पीपाका, धुलावट और तावडू की टीमों ने टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया। आयोजन को सफल बनाने में हामिद कमेंटेटर, कुररी शिकारपुर, यूसुफ शिकारपुर, अब्बास चेयरमैन और जब्बार सरपंच बेरी का विशेष सहयोग रहा।
