मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तावड़ू मार्केट कमेटी : ढाई माह बाद भी चेयरमैन, वाइस चेयरमैन ने नहीं संभाला पदभार, किसान परेशान

प्रदेश सरकार द्वारा 24 सितंबर को जारी की गई मार्केट कमेटियों की नई नियुक्तियों के तहत अधिकांश चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने पदभार ग्रहण कर लिया है, लेकिन तावड़ू मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश यादव और वाइस चेयरमैन प्रेम सिंह...
Advertisement

प्रदेश सरकार द्वारा 24 सितंबर को जारी की गई मार्केट कमेटियों की नई नियुक्तियों के तहत अधिकांश चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने पदभार ग्रहण कर लिया है, लेकिन तावड़ू मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश यादव और वाइस चेयरमैन प्रेम सिंह सैनी ने ढाई महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक पदभार नहीं संभाला है। इससे स्थानीय किसानों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।

किसानों का कहना है कि मार्केट कमेटी कार्यालय में अधिकारी नहीं मिलने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। क्षेत्र के किसान करतार सिंह, अतुल, वीरेंद्र यादव, हरवीर, देवेंद्र जोरासी, महेश कालरपुरी, सूरज राठी डिढारा समेत कई किसानों ने बताया कि बाजरे की फसल की भावांतर भरपाई योजना के तहत खरीदी गई उपज का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। इसके अलावा बीज और खाद की उपलब्धता में भी दिक्कतें आ रही हैं। किसानों का कहना है कि वे कई बार मार्केट कमेटी कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं मिलता। इससे खेती से जुड़ी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।

Advertisement

किसानों ने साफ कहा कि यदि नवनियुक्त चेयरमैन और वाइस चेयरमैन जिम्मेदारी नहीं निभा सकते, तो फिरोजपुर झिरका की तरह तावड़ू में भी बदलाव किया जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

किसानों की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान : मुकेश यादव

इस मामले पर नवनियुक्त चेयरमैन मुकेश यादव ने बताया कि कुछ कारणों से वे पदभार ग्रहण नहीं कर पाए हैं, लेकिन इसी सप्ताह वे कार्यालय में बैठना शुरू करेंगे और किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का प्रयास करेंगे। किसानों को अब इंतजार है कि मार्केट कमेटी जल्द सक्रिय हो और उनकी समस्याओं का समाधान शुरू हो सके।

Advertisement
Show comments