ताऊ देवीलाल ने किसान और कमेरे वर्ग की लड़ाई लड़ी : दिग्विजय चौटाला
जननायक जनता पार्टी (जजपा) गुरुग्राम द्वारा आज सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला शामिल हुए। कार्यक्रम से पूर्व...
जननायक जनता पार्टी (जजपा) गुरुग्राम द्वारा आज सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला शामिल हुए। कार्यक्रम से पूर्व जजपा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पटौदी, मानेसर, सेक्टर-23, सोहना और ताऊ देवीलाल स्टेडियम स्थित चौधरी देवीलाल की प्रतिमाओं की सफाई कर पुष्प अर्पित किए। दिग्विजय सिंह चौटाला ने ताऊ देवीलाल अमर रहें के नारों के बीच पुष्पांजलि अर्पित की। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल ने अपना सम्पूर्ण जीवन किसानों, मजदूरों, व्यापारियों और कर्मचारियों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि जब भी किसानों या कमजोर वर्गों को जरूरत पड़ी, ताऊ देवीलाल ने राजनीति को दरकिनार कर जनहित की लड़ाई लड़ी। ताऊ देवीलाल ने पूरे भारत में सबसे पहले हरियाणा में बुजुर्गों को पेंशन प्रदान की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक गंगाराम, कृष्ण गाडौली, राहुल यादव फाजिलपुरिया, विनेश गुजर, दलबीर धनखड़, नरेश दहिया, रत्न शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष संतोष धारीवाल, दिलबाग महलावत, प्रदीप धनवापुर, दीपक डागर, एडवोकेट मेघराज यादव, संदीप कूंडू, मुकेश लक्कड़, सतबीर लाकड़ा, बल्ले चेयरमैन, रामनिवास फौजी मौजूद रहे।