ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

टाटा 407 गाड़ी के चालक को मिला 31 करोड़ का नोटिस

टेम्पो भी लोन पर लिया, खाते से की गई 31 करोड़ से अधिक की ट्रांजेक्शन
Advertisement
भिवानी, 16 अप्रैल (हप्र)

भिवानी में सैलून संचालक के बाद अब ड्राइवर को आयकर विभाग की तरफ से 31.67 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है। नोटिस में लिखा है कि नंबर लेने के बावजूद जीएसटी नहीं भरा, जबकि अकाउंट में एक साल में 31 करोड़ से ज्यादा की ट्रांजेक्शन की गई है। ड्राइवर के मुताबिक वह कभी जीएसटी ऑफिस गया ही नहीं।

Advertisement

दिल्ली में फर्जी तरीके से उसका खाता खोला गया। उसने तो कर्ज लेकर टेंपो ले रखा है। एक दिन में 500 से 1000 रुपये कमाता है। इतनी ट्रांजेक्शन तो संभव ही नहीं है। विभाग ने ड्राइवर से 15 अप्रैल तक जवाब मांगा था, जो ड्राइवर ने वकील के जरिए भेज दिया है। ये मामला भिवानी के गांव प्रहलाद गढ़ का है।

पहले पढि़ए इनकम टैक्स के नोटिस में क्या लिखा

टेंपो चालक राज सिंह को आयकर विभाग ने 25 मार्च को नोटिस भेजा। इसमें लिखा था सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) ने जानकारी इकट्ठी की है, जिसमें सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 2020-21 से संबंधित वित्तीय लेन- देन किए हैं। फर्जी लेनदेन सहित कुल कारोबार 31 करोड़ 67 लाख 10 हजार 873 रुपए का किया है। 2020-21 के लिए अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया, जबकि 31.67 करोड़ रुपये के अस्पष्टीकृत क्रेडिट किए हैं। 15 अप्रैल तक जवाब दें। जवाब न देने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।

लोन पर टेंपो लिया, समय पर किस्त भरता हूं

राज सिंह ने बताया कि परिवार में पत्नी और 2 बच्चे हैं। बेटी बड़ी है, जबकि बेटा छोटा है। बेटी की शादी हो चुकी है। बेटा अभी पढ़ रहा है। उसके पास एक टाटा 407 है (टेंपो), जो बैंक से लोन पर ले रखा है। वह लोन की किस्त समय पर जमा करवाता है। लोकल में ही वह टेंपो चलाता है। 25 मार्च को वाया पोस्ट उसे इनकम टैक्स का नोटिस मिला। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पैन कार्ड व आधार कार्ड का फर्जी इस्तेमाल करके जीएसटी नंबर लिया। जो दिल्ली के करावल क्षेत्र स्थित राहुल प्लास्टिक शॉप पर रजिस्टर है।

राज सिंह ने कहा कि विभाग ने 31.67 करोड़ की राशि लंबित दिखाई, जो गलत व अवैध है। रिश्तेदार श्रीकृष्ण यादव ने कहा कि उन्होंने अब नोटिस का जवाब दे दिया है। इसकी शिकायत देने के लिए वे भिवानी के साइबर क्राइम थाने में पहुंचे। वहां पर उनकी शिकायत नहीं ली गई। पुलिस वालों ने कहा कि वे नोटिस का जवाब दे दें। वहां से एफआईआर के लिए आएगा तो की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news