मोबिलिटी सेक्टर में 4.5 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य : जयन्त चौधरी
केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया इग्नाइट 4.0 का शुभारंभ
केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री जयन्त चौधरी ने कहा कि हर महीने लगभग दस लाख युवा हमारे कार्यबल से जुड़ रहे हैं। ऐसे में भारत को इस जनसांख्यिकीय लाभ का पूरा उपयोग समानता, समावेशन और अवसरों के माध्यम से करना होगा। हम सभी देख रहे हैं कि भारत तेजी से बदल रहा है। हमारे समाज का ढांचा ही परिवर्तित हो रहा है। महिलाएं अब असली परिवर्तनकारी के रूप में उभर रही हैं। खेल, उद्योग, स्टेम और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में वे न केवल स्वयं को, बल्कि अपने परिवारों और समुदायों को भी सशक्त बना रही हैं।
राज्य मंत्री जयन्त चौधरी नेशनल स्किल डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) और मर्सिडीज़ बेंज इंडिया के बीच हुए एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के हस्ताक्षर समारोह के अवसर पर बोल रहे थे, जिसके साथ ही इग्नाइट 4.0 कार्यक्रम का शुभारंभ मानव रचना यूनिर्वसिटी के प्रांगण में किया गया।
इस अवसर पर मानव रचना शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डाॅ. अमित भल्ला के अलावा एनएसडीसी और मर्सिडीज बेंज इंडिया के अधिकारी मौजूद रहे। केन्द्रीय राज्य मंत्री जयन्त चौधरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल मोबिलिटी सेक्टर में ही 4.5 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करने का है, जिसमें से 90 लाख लोग इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम में कार्यरत होंगे। वर्ष 2018 के ग्लोबल मोबिलिटी समिट से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेशनल मिशन ऑन ट्रांसफॉर्मेटिव मोबिलिटी के विजऩ के तहत, भारत उद्देश्य और सटीकता के साथ ई.मोबिलिटी की दिशा में अग्रसर है। यह समय हमारे कौशल विकास और शिक्षा प्रणाली में अत्याधुनिक तकनीक के एकीकरण का आह्वान करता है। हमारे संस्थानों को लागत प्रतिस्पर्धा से आगे बढक़र सोचना होगा. हमें इनोवेशन, प्रोडक्ट डेवेलपमेन्ट और इन्टेलेक्चुअल प्रॉपर्टी क्रिएशन में अग्रणी बनना होगा।
उन्होंने कहा कि हाल ही में पीएम सेतु के तहत किए गए 60000 करोड़ के आवंटन के माध्यम से हम लाखों युवाओं को राष्ट्रीय प्रमाणपत्र प्राप्त करने, आईटीआई प्रोग्रामों को आगे बढ़ाने और जॉब क्रिएटर बनने में सक्षम बना रहे हैं। इसी तरह हम आजीवन लर्निंग को प्रोत्साहित करके, भविष्य के लिए तैयार भारत का निर्माण करके कौशल विकास को प्रेरणादायक बना रहे हैं। मुझे खुशी है कि इग्नाईट 4.0 जैसी पहल इस विजऩ को आगे बढ़ा रही हैं और हमारे युवाओं को कल के उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बना रही हैं।