मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तमन्ना बनी पहली बालिका पंचायत की सरपंच

88 वोटों से दर्ज की जीत, प्रतिद्वंद्वी आरती को मिले 81 वोट
हिसार में बुधवार को बालिका पंचायत की निर्वाचित सरपंच तमन्ना को सम्मानित करते अतिथि। -हप्र
Advertisement

हरियाणा के बीबीपुर मॉडल गांव सरसौंद में बुधवार को सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन द्वारा आयोजित देश की पहली बालिका पंचायत के चुनाव में कुमारी तमन्ना ने दूर्गा माता के फरसे के चुनाव चिह्न पर 169 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरती को 81 वोट ही मिल सके। इस तरह तमन्ना 88 वोटों के बड़े अंतर से पहली बालिका पंचायत की सरपंच चुनी गई। इस चुनाव का समापन राजकीय माध्यमिक स्कूल सरसौंद में हुआ।

बालिका पंचायत व सेल्फी विद डॉटर फाउंडशेन के फाउंडर सुनील जागलान ने बताया कि कुल 440 पंजीकृत बाल मतदाताओं में से 414 ने अपने मत का प्रयोग किया, यानी 94 प्रतिशत मतदान, जो किसी भी पंचायत चुनाव में अब तक का सर्वाधिक प्रतिशत है। सुबह 9 बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे तक संपन्न हुआ। 9 बालिका उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था और साथ ही 17 बालिका पंच सदस्य भी चुनी गई। मतगणना गांव की बालिका निर्वाचन अधिकारी रितिका की देखरेख में हुई।

Advertisement

विजेता तमन्ना ने जीत के बाद कहा कि वह सेल्फी विद डॉटर अभियान की थीम को आगे बढ़ाते हुए गांव की हर बेटी के चेहरे पर मुस्कान लाएगी।

बालिका पंचायत की राष्ट्रीय ब्रांड अंबेसडर नंदिनी जागलान ने कहा कि यह दुनिया के लिए नई शुरुवात है, हम स्कूल में जाने वाली लड़कियां दुनिया को नए तरीके से बदलने का हुनर जानती हैं और तमन्ना से ऐसी ही आशा है जिसे सब मिलकर पूरा करेंगे।

खास बात यह रही कि चुनाव प्रक्रिया को भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के अपर सचिव सुशील लाहानी ने वीडियो कॉल के जरिए लाइव देखा। उन्होंने सभी बालिका उम्मीदवारों व गांव की सरपंच सुनीता भ्याण से बात की और पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिए ताकि अन्य राज्यों में भी इसी बीबीपुर मॉडल पर बालिका पंचायतें गठित की जा सकें।

Advertisement
Show comments