हरियाणा के बीबीपुर मॉडल गांव सरसौंद में बुधवार को सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन द्वारा आयोजित देश की पहली बालिका पंचायत के चुनाव में कुमारी तमन्ना ने दूर्गा माता के फरसे के चुनाव चिह्न पर 169 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरती को 81 वोट ही मिल सके। इस तरह तमन्ना 88 वोटों के बड़े अंतर से पहली बालिका पंचायत की सरपंच चुनी गई। इस चुनाव का समापन राजकीय माध्यमिक स्कूल सरसौंद में हुआ।
बालिका पंचायत व सेल्फी विद डॉटर फाउंडशेन के फाउंडर सुनील जागलान ने बताया कि कुल 440 पंजीकृत बाल मतदाताओं में से 414 ने अपने मत का प्रयोग किया, यानी 94 प्रतिशत मतदान, जो किसी भी पंचायत चुनाव में अब तक का सर्वाधिक प्रतिशत है। सुबह 9 बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे तक संपन्न हुआ। 9 बालिका उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था और साथ ही 17 बालिका पंच सदस्य भी चुनी गई। मतगणना गांव की बालिका निर्वाचन अधिकारी रितिका की देखरेख में हुई।
विजेता तमन्ना ने जीत के बाद कहा कि वह सेल्फी विद डॉटर अभियान की थीम को आगे बढ़ाते हुए गांव की हर बेटी के चेहरे पर मुस्कान लाएगी।
बालिका पंचायत की राष्ट्रीय ब्रांड अंबेसडर नंदिनी जागलान ने कहा कि यह दुनिया के लिए नई शुरुवात है, हम स्कूल में जाने वाली लड़कियां दुनिया को नए तरीके से बदलने का हुनर जानती हैं और तमन्ना से ऐसी ही आशा है जिसे सब मिलकर पूरा करेंगे।
खास बात यह रही कि चुनाव प्रक्रिया को भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के अपर सचिव सुशील लाहानी ने वीडियो कॉल के जरिए लाइव देखा। उन्होंने सभी बालिका उम्मीदवारों व गांव की सरपंच सुनीता भ्याण से बात की और पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिए ताकि अन्य राज्यों में भी इसी बीबीपुर मॉडल पर बालिका पंचायतें गठित की जा सकें।

