संविधान परिवर्तन की बात कांग्रेस का सफेद झूठ : आरती राव
गुरुग्राम, 12 मई (हप्र) गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान देश की शान है। वे रविवार को...
Advertisement
गुरुग्राम, 12 मई (हप्र)
गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान देश की शान है।
Advertisement
वे रविवार को शिकोहपुर, सकतपुर, हसनपुर-दरबारीपुर, पालड़ा, नूरपुर, रामगढ़ , मैदावास , नागपुर रूपा, हंस इंक्लेव, नाहरपुर रूपा, सुल्तानपुर , मालवी टाउन ओमेक्स नाइल विपुल वर्ल्ड में सभाओं को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विकास के इतने काम कराए हैं कि कांग्रेस भी समझ नहीं पा रही है कि आखिर कैसे भाजपा को कटघरे में खड़ा किया जाए। जब उन्हें रास्ता नहीं मिला तो दलितों को वोटों की राजनीति के तहत यह कहकर बरगला रही है कि यदि इस बार भाजपा को 400 से अधिक सीटें मिल गई तो वह संविधान बदल देगी, जो सरासर गलत है, झूठ है।
Advertisement
