मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टीकाराम कन्या कॉलेज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित

टीकाराम कन्या कॉलेज में आयोजित प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताएं कॉलेज परिसर में चार अलग-अलग मंचों पर आयोजित की गई। डांस प्रतियोगिता में कोमल (बीसीए) ने प्रथम, मुस्कान (बीए तृतीय वर्ष)...
सोनीपत के टीकाराम कन्या कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं के साथ प्राचार्या व स्टॉफ। -हप्र
Advertisement
टीकाराम कन्या कॉलेज में आयोजित प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताएं कॉलेज परिसर में चार अलग-अलग मंचों पर आयोजित की गई। डांस प्रतियोगिता में कोमल (बीसीए) ने प्रथम, मुस्कान (बीए तृतीय वर्ष) और आंचल (बीपीएड) ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सिंगिंग में निशिता (बीए तृतीय वर्ष) प्रथम और मुस्कान (एमए साइकोलॉजी) द्वितीय रहीं। साहित्यिक मंच पर हिंदी कविता में पायल (बीए तृतीय वर्ष) प्रथम व आंचल (बीपीएड) द्वितीय रहीं। अंग्रेजी कविता में ईशिता शर्मा (बीए इंग्लिश ऑनर्स) ने प्रथम और आंचल (बीपीएड) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

हरियाणवी कविता में आंचल (बीपीएड प्रथम वर्ष) प्रथम और आरजू (बीए) द्वितीय रहीं जबकि उर्दू कविता में निशिता (बीए तृतीय वर्ष) और पंजाबी कविता में तनीषा (एमए इकोनॉमिक्स) पहले स्थान पर रहीं। हिंदी व अंग्रेजी भाषण में स्नेह और जितेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं संस्कृत श्लोकोच्चारण में साक्षी (बीए प्रथम वर्ष) प्रथम और दीपिका द्वितीय स्थान पर रहीं।

Advertisement

तीसरे मंच पर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में रिचा (बीएससी प्रथम वर्ष) प्रथम व पदमिनी (बीसीए तृतीय वर्ष) द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि कोलाज मेकिंग में प्रिया (एमकॉम) प्रथम और पायल (बीकॉम ऑनर्स) द्वितीय स्थान पर रही। चौथे मंच पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में तनीषा (बीए द्वितीय वर्ष) प्रथम और मुस्कान द्वितीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज प्राचार्या गीता ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी।

 

 

Advertisement
Show comments