Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाली का संकल्प ले किया पौधारोपण

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भव्य ट्री प्लांटेशन कार्यक्रम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में पौधारोपण करते विमल खंडेलवाल व उनकी टीम। -हप्र
Advertisement

पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान को समर्पित एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद, जय सेवा फाउंडेशन, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी एवं हरियाणा पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य ट्री प्लांटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन हरियाणा पर्यटन परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में नीम, पीपल, जामुन और बरगद जैसे सैकड़ों पौधे लगाए गए। मुख्यातिथि एजीएम हरविंदर यादव ने बताया कि एक पौधा केवल हरियाली का प्रतीक नहीं, बल्कि जीवन के अस्तित्व और मां के स्नेह का आधार है। विशिष्ट अतिथि राजपाल एजीएम ने कहा वृक्ष हमारे मूक रक्षक हैं। जैसे मां निस्वार्थ भाव से अपनी संतान का लालन-पालन करती है, वैसे ही पेड़ हमें बिना किसी स्वार्थ के ऑक्सीजन, फल और छाया देते हैं। विशिष्ट अतिथि मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा कि बच्चों और युवाओं को प्रकृति से जोडऩा अत्यंत आवश्यक है। जिला रेडक्रॉस सचिव विजेंद्र सोरोत ने बताया कि पौधारोपण एक सतत जिम्मेदारी है। दिल्ली प्रांतीय अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच विमल खंडेलवाल ने बताया कि मंच हमेशा से सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों में अग्रणी रहा है। शाखा अध्यक्ष फरीदाबाद प्रवीण कुमार ने कहा आज लगाया गया हर पौधा आने वाले दशकों तक इस क्षेत्र को हरित और स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देगा। पुरुषोत्तम सैनी ने कहा आज लगाए गए पौधे आने वाले वर्षों में हरित धरोहर बनेंगे। कार्यक्रम में मधुसूदन माटोलिया, संजय गोयल पूर्व अध्यक्ष, नारायण शर्मा, जीतू शर्मा, कपिल माहेश्वरी, शुभम माटोलिया, प्रवीण अग्रवाल, राजीव सिंगला, प्रतिभा तिवारी, अमित कुमार, समाजसेवी एवं मनोनीत पार्षद जसवंत सैनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और युवा साथी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
×