ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सिविल डिफेंस वालंटियर्स को अपने साथ लेकर चलें : अरविंद शर्मा

कैबिनेट मंत्री ने गोहाना के अधिकारियों की बैठक कर लिया स्थिति का जायजा
गोहाना में शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा।-हप्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 9 मई (हप्र)

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के मद्देनजर सिविल डिफेंस वालंटियर्स में पूर्व सैनिकों, सामाजिक-धार्मिक संगठनों, एनसीसी, एनएसएस के स्वयं सेवकों को जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों की बैठक लेने के भी निर्देश दिए ताकि बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके।

Advertisement

शुक्रवार शाम को सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने गोहाना प्रशासनिक अधिकारियों की सिंचाई विश्राम गृह में बैठक ली, जिसमें डीसीपी भारती डबास, एसडीएम आईएएस अंजलि श्रोतिया, एक्सईएन प्रशांत, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एक्सईएन नवीन गोयत, सिंचाई विभाग के एक्सईएन पुनीत साहनी, दमकल अधिकारी राजबीर सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने अस्पतालों में बैड, ऑक्सीजन व दवाओं की उपलब्धता की जानकारी भी ली। उन्होंने प्रशासन को गांवों में सरपंच, पूर्व सरपंच के साथ-साथ मौजिज लोगों के साथ भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ब्लैक आउट की संभावित स्थिति को लेकर बिजली निगम की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा अधिकारी, कर्मचारी आगामी आदेशों तक अपना स्टेशन न छोड़ें और पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि मीडिया, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से किसी भी भ्रामक जानकारी का प्रचार-प्रसार न होने दें व इसके बारे में आमजन, विशेषकर युवाओं को सतर्क रहने का आह्वान करें।

Advertisement