सील किए जाने के बाद संचालित हो रहे आरएमसी प्लांट पर करें कार्रवाई
गुरुग्राम, 1 जुलाई (हप्र)
हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह मंगलवार को यहां बिजली विभाग (डीएचबीवीएन) तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिले में विभागीय कार्यों, अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई तथा आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण की समीक्षा की। बैठक में कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता आमजन की सुविधाओं और पारदर्शी प्रशासन को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि पूर्व में उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को गुरुग्राम जिले में अवैध रूप से संचालित रेडी-टू-मिक्सचर (आरएमसी) प्लांट के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर उन्हें सील करने के निर्देश दिए थे। परंतु यह संज्ञान में आया है कि विभागीय कार्रवाई के बावजूद कुछ आरएमसी प्लांट सील होने के बाद भी फिर से संचालित हो रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं डीएचबीवीएन के अधिकारी संयुक्त रूप से ऐसे अवैध आरएमसी के खिलाफ कार्रवाई करें। मंत्री ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि सभी प्रमुख सड़कों पर लटकते तारों को शीघ्रता से ठीक किया जाए।
जल निकासी इंफ्रास्ट्रक्चर को और प्रभावी बनायें
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार को गुरुग्राम में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में शहर में सड़क, जलापूर्ति, जल निकासी और सीवरेज से जुड़े विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। सिविल लाइन्स स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नागरिक अधोसंरचना के कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर तेजी से पूर्ण किया जाए ताकि आमजन को सुगम सुविधाएं सुनिश्चित हो सकें। राव नरबीर सिंह ने बैठक में जोर देकर कहा कि मानसून के दौरान बाढ़ राहत उपायों पर सर्वोच्च ध्यान दिया जाए। जीएमडीए के सभी नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि जलभराव की समस्या न हो।