Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर पॉलीथिन बंद करने का लें संकल्प : राव नरबीर सिंह

सामाजिक समरसता समिति ने पटौदी चौक पर परशुराम भवन में किया सम्मेलन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर आयोजित सम्मेलन को मंत्री राव नरवीर सिंह को सम्मानित करते समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 21 अप्रैल (हप्र)

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर सामाजिक समरसता समिति की ओर से पटौदी चौक के नजदीक भगवान परशुराम भवन में भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस के क्षेत्रीय संघ चालक पवन जिंदल ने शिरकत की जबकि मुख्यातिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर संस्कार भारती के प्रांत प्रभारी प्रो. डीपी भारद्वाज, गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा व भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी पिंटू मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन पं. जीएल शर्मा ने की।

Advertisement

पवन जिंदल ने कहा कि भारत आज विश्व का नेतृत्व करने को तैयार है, वह भारत की शक्ति को पहचान गया है। इसलिए हमें संस्कारवान समाज के निर्माण पर जोर देना होगा। प्राचीन काल से जो हमारी परम्परा रही है, उसे सहेज कर रखने की जरूरत है। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों को संस्कार देने हैं। जिस तरह गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने खालसा पंथ की स्थापना करते समय हर घर एक क्षत्रिय का संदेश दिया, आज ब्राह्मण समाज भी हर घर एक प्रकांड विद्वान का संदेश आगे बढ़ाए।

मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि सरकार तो प्रयास कर रही है, लेकिन जनसहभागिता के बिना सरकार का प्रयास सफल नहीं हो सकता, इसलिए भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर पूरा ब्राह्मण समाज यह संकल्प ले कि पॉलीथिन का प्रयोग आज से बंद करेंगे और अन्य समाज के लोगों को भी जागरूक करेंगे। ब्राह्मण समाज ने ही हमेशा अन्य समाजों की अगुवाई की है। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन मुक्त हरियाणा की पहल गुरुग्राम से होनी चाहिए। क्योंकि गुरुग्राम सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करना है तो पॉलीथिन का प्रयोग बंद करना होगा। उन्होंने शादियों में महंगे कार्ड छपवाने की परंपरा भी बंद करने का आह्वान किया। डीपी भारद्वाज ने पर्यावरण संरक्षण के साथ सामाजिक पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया। पूर्व चेयरमैन जीएल शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज की विभिन्न संस्थाएं पॉलीथिन मुक्त हरियाणा में अपना पूर्ण समर्थन करेगी। उन्होंने लोगों को पॉलीथिन पर प्रतिबंध की शपथ भी दिलाई।

हसनपुर में 100 एकड़ में बनेगी गौशाला

मंत्री राव नरबीर ने कहा कि सड़कों पर घूमते बेसहारा पशु भी गुरुग्राम की बड़ी समस्या हैं। इसका जल्द समाधान कर लिया जाएगा। गांव हसनपुर में 100 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है, यहां एक खुली गौशाला बनाई जाएगी। यहां सभी सुविधाएं सरकार की ओर से मुहैया होंगी। उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर नायब सरकार खरा उतरेगी।

Advertisement
×