ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ का सांकेतिक रोष

नागरिक अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सिंग ऑफिसरों व अन्य कर्मचारियों ने जियो फेंसिंग अटेंडेंस प्रणाली के खिलाफ सोमवार को काले बिल्ले लगाकर सांकेतिक तौर पर रोष जताया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से इस निर्णय को वापस लेने की पूरजोर मांग भी...
Advertisement

नागरिक अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सिंग ऑफिसरों व अन्य कर्मचारियों ने जियो फेंसिंग अटेंडेंस प्रणाली के खिलाफ सोमवार को काले बिल्ले लगाकर सांकेतिक तौर पर रोष जताया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से इस निर्णय को वापस लेने की पूरजोर मांग भी की। साथ ही कहा कि निजी मोबाइल में यह ट्रैकिंग एप डाउनलोड करने से उनकी निजता का तो हनन होगा ही साथ ही उनमें असुरक्षा की भावना भी बढ़ेगी। एचसीएमएस की प्रधान डाॅ. आकृति हुड्डा ने बताया कि पूरे जिले में एसोसिएशन से जुड़े डाक्टर्स व झज्जर तालमेल कमेटी के कर्मचारियों ने जियो फेंसिंग अटेंडेंस प्रणाली के खिलाफ एक घंटे तक काले बिल्ले लगाकर कार्य करते हुए सांकेतिक रोष जताया है। डिप्टी सिविल सर्जन डा. उरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया हुआ है और चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ व अन्य कर्मचारी इसी के जरिये अपनी हाजिरी भी लगा रहे हैं। ऐसे में जियो फेंसिंग अटेंडेंस प्रणाली की कोई आवश्यकता ही नहीं रह जाती।

Advertisement
Advertisement