Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इंडस्ट्री के हिसाब से बनेंगे सिलेबस, होगी ट्रेनिंग

राउंड टेबल मीट में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति बोले
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के गुरुग्राम ट्रांजिट कैंपस के सभी प्रोग्राम इंडस्ट्री को समर्पित होंगे। इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से पाठ्यक्रम डिजाइन कर उनके अनुसार ही ट्रेनिंग और इंटर्नशिप होगी। वे बृहस्पतिवार को गुरुग्राम ट्रांजिट कैंपस में इंडस्ट्री-अकादमिक कनेक्ट स्किल स्फेयर राउंड टेबल मीट में बोल रहे थे।

इस अवसर पर देश के विभिन्न उद्योग क्षेत्रों से कई प्रतिष्ठित उद्योगपतियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय इंडस्ट्री को समर्पित है और इंडस्ट्री से समन्वित है। हमें इंडस्ट्री की अपेक्षाओं को पूरा करना है। उद्योग को जॉब रेडी मानवीय संसाधन प्रदान करना हमारी प्रतिबद्धता है। प्रोफेसर दिनेश कुमार ने इंडस्ट्री की वास्तविक चुनौतियों पर पीएचडी करवाए जाने पर भी उद्योग जगत की हस्तियों से विचार-विमर्श किया। जेबीएम ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. बीबी गुप्ता ने अर्न व्हाइल लर्न, आरपीएल और सॉफ्ट स्किल पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। हीरो मोटोकॉर्प से डीजीएम (प्रशिक्षण) सुधांशु पाद्यी ने अकादमिक का इंडस्ट्री से और गहरा जुड़ाव करने का सुझाव दिया। ईस्ट वेस्ट ऑटो के निदेशक अरविंद कौल ने ड्राप आउट रोकने और विद्यार्थियों की स्किल को और बेहतर बनाने का सुझाव दिया। ग्लोबस एट इंक के संस्थापक आलोक सिन्हा ने मल्टी स्किल पर विचार व्यक्त किए। डिजायर कंसल्टेंसी से लक्ष्मण सिंह ने काउंसलिंग को महत्व देने की बात कही। कॉन्सेंट्रिक्स से नरेश मागो ने कम्युनिकेशन स्किल्स पर चर्चा की। एसकेएच मेटल्स से विनोद सिंह और सुरेश, सीनियर इंडिया से सिद्धार्थ यादव एवं दीक्षा, हाइवे रूप प्रिसीजन टेक्नोलॉजीज से मनोज त्यागी, एवीपीएल से राजीव गुलाटी, एचएल मांडो सॉफ्टेक से पूरन चंद ने इंडस्ट्री व अकदामिक जगत को जोडऩे एवं कौशल आधारित प्रोग्राम को और बेहतर बनाने पर सुझाव दिए। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने सभी उद्योग प्रतिनिधियों का स्वागत किया और उन्हें कौशल विकास में सतत भागीदारी के लिए बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
×