कार की टक्क र से स्कूटी सवार तैराकी कोच की मौत
शहर के बालौर बाईपास फ्लाईओवर पर कार व स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार तैराकी कोच की मौत हो गई। थाना सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में करवाकर वारिसों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार दिल्ली के नांगलोई में रहने वाले नवनीत खत्री दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में अनुबंधित तैराकी कोच के रूप में कार्यरत थे। सोमवार सुबह के समय बजघेड़ा में कोचिंग देने के बाद एचएल सिटी स्विमिंग पूल जाने के लिए घर से निकले थे। बताया गया है कि सोमवार देर रात को वापसी में घर लौटते समय बालौर बाईपास पर कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे आई चोटों के कारण तैराकी कोच नवनीत खत्री की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस सडक़ दुर्घटना के बाद कार ड्राइवर अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके से किसी राहगीर ने इसकी सूचना नवनीत के बड़े भाई को दी। जिसके बाद परिजन तुरंत बालौर फ्लाईओवर बाईपास पर पहुंचे और वहां से 112 एम्बुलेंस की मदद से शव को नागरिक अस्पताल में लाया गया। मृतक के भाई का कहना है कि कार चालक ने गैर जिम्मेदाराना लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे परिवार का अनमोल सदस्य छीन गया। वे परिवार में सबसे छोटे थे। मृतक के भाई ने बताया कि नवनीत दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में तैराकी हेड कोच थे और वे वर्ष 2023 में कोच लगे थे। वे अविवाहित थे।
परिजनों ने बताया कि नवनीत नेशनल लेवल के तैराक भी थे और कई पदक जीत चुके थे। बताया गया है कि इनकी कोचिंग से कई खिलाड़ी नेशनल लेवल पर खेल रहे हैं। परिजनों ने पुलिस को बयान दर्ज कराते हुए आरोपी कार चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
