सरकारी स्कूल में बच्चों को वितरित किये स्वैटर
रेवाड़ी, 28 दिसंबर (हप्र) जिले के गांव कढू भवानीपुरा स्थित शहीद धनपत सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला में शनिवार को स्वैटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गांव मामड़िया आसमपुर के समाजसेवी जयप्रकाश ने सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते...
रेवाड़ी के गांव कढू भवानीपुरा के सरकारी स्कूल में समाजसेवी जयप्रकाश बच्चों को स्वैटर वितरित करते हुए। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 28 दिसंबर (हप्र)
जिले के गांव कढू भवानीपुरा स्थित शहीद धनपत सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला में शनिवार को स्वैटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गांव मामड़िया आसमपुर के समाजसेवी जयप्रकाश ने सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूल के बच्चों को स्वैटर वितरित की। हैडमास्टर परमात्मा शरण ने उनका आभार जताते हुए कहा कि इस समय सर्दी चरम पर है और ऐसे में बच्चों को सबसे ज्यादा ठंड लगती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए पूरे कपड़े, स्वैटर, कोट व टोपी आदि पहनाकर स्कूल भेजें। इस मौके पर गांव के सरपंच अशोक यादव, पंच देशराज सोनी, शिक्षक अजित सिंह, सतपाल सोनी, पृथ्वी सोनी, राकेश, करण सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement