स्वर्णकार जीवनदास पार्क का 25 लाख में होगा जीर्णाेद्धार, काम शुरू
वार्ड-29 स्थित स्वर्णकार जीवनदास पार्क के नवीनीकरण कार्य का बृहस्पतिवार को विधायक मुकेश शर्मा ने शुभारंभ किया। यह कार्य लगभग 12 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह काम पूरा होने पर लोगों को साफ, सुरक्षित और आधुनिक पार्क की सुविधा प्राप्त होगी। कार्यक्रम के दौरान पार्षद ऊषा वर्मा, अर्जुन मंडल अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा उपस्थित रहे। विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि यह कार्य गुरुग्राम के स्थायी विकास की दिशा में एक और ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि पार्क का नवीनीकरण क्षेत्रवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और हरित वातावरण प्रदान करेगा। मेरा संकल्प है कि गुरुग्राम के हर वार्ड में पार्कों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए। विकास कार्य लगातार जारी हैं और यह जनता के सहयोग और सुझावों से ही संभव हो पा रहा है। विधायक ने क्षेत्रवासियों के निरंतर सहयोग व समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुग्राम के हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के दौरान प्यारे लाल वर्मा प्रधान स्वर्णकार कल्याण संघ पंजाबी, पूर्व पार्षद ख़ज़ान सिंह, विजय वर्मा, अख़लाक़ जेई नगर निगम गुरुग्राम, दीपे प्रधान, गौरीशंकर वर्मा, सुदेश वर्मा, सुनील प्रकाश, देश बन्धु, भीम सेन वर्मा, उमेश अहलावत, लाल चंद, चिंता मणि, किशन कुमार, संजय वर्मा, जीतू समी, तिलक वर्मा, बसन्त लाल, नरेश अरोड़ा, विकाश मल्होत्रा, होशियार सिंह यादव, गणेश दत्त, सतपाल, जितेंद्र डुडेज और अनिल मौजूद थे।
