Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वदेशी जागरण मंच ने बांटे सकोरे

हिसार, 2 मई (हप्र) बढ़ती गर्मी और घटते जल स्रोतों की समस्या के मद्देनजर स्वदेशी जागरण मंच ने शहरवासियों को सकोरे बांटकर पंछियों को पानी उपलब्ध करवाने का आह्वान किया। मंच के प्रांतीय प्रचार प्रमुख अनिल गोयल ने बताया कि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 2 मई (हप्र)

बढ़ती गर्मी और घटते जल स्रोतों की समस्या के मद्देनजर स्वदेशी जागरण मंच ने शहरवासियों को सकोरे बांटकर पंछियों को पानी उपलब्ध करवाने का आह्वान किया। मंच के प्रांतीय प्रचार प्रमुख अनिल गोयल ने बताया कि हिसार के बस स्टैंड के पास स्थित धोबी घाट के पास शहरवासियों को निशुल्क सकोरे वितरित किए गए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। इस तपती गर्मी में पक्षियों को पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है। इस कारण बहुत से पंछी काल का ग्रास बन जाते हैं। इसलिए स्वदेशी जागरण मंच ने पानी के लिए सकोरे बांटे हैं। इनमें पानी भरकर अपने घर या प्रतिष्ठान की छत पर और किसी पार्क या सार्वजनिक स्थल पर रखकर पंछियों को पानी उपलब्ध करवाया जा सकता है। इन बर्तनों के पास ही अनाज डाला जा सकता है। पानी से भरे मिट्टी के बर्तनों की देखभाल की व्यवस्था भी करनी चाहिए।

Advertisement
×