आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में स्वदेशी अभियान सबसे अहम : भाजपा
हिसार में आयोजित मेले में उमड़ रही भारी भीड़
पुराने राजकीय कॉलेज मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले में भारी भीड़ उमड़ रही है। मेले में प्रदर्शित स्वदेशी उत्पादों को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। भाजपा की जिलाध्यक्ष आशा खेदड़ तथा पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा ने भी स्वदेशी मेले में शिरकत की और मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया।
स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाना केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि जब हम स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों का उपयोग करते हैं तो इससे न केवल छोटे उद्यमियों, कारीगरों और किसानों को लाभ मिलता है, बल्कि देश की आर्थिक व्यवस्था को भी गति मिलती है।
पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा ने कहा कि स्वदेशी मेला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। ऐसे आयोजनों से लोगों को देश में बने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के बारे में जानकारी मिलती है और स्वदेशी के प्रति जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि दैनिक जीवन में अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित हों और देश की पूंजी देश में ही रहे।
दोनों नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘वोकल फॉर लोकलÓ’ के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने में ऐसे स्वदेशी मेलों की अहम भूमिका है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल व्यापार को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि राष्ट्रीय चेतना को भी सशक्त कर रहा है।

