स्वच्छता सम्मान जनता और सफाई कर्मियों की सामूहिक मेहनत का नतीजा : राजीव जैन
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में सोनीपत को मध्यम श्रेणी के शहरों में स्वच्छता के मामले में हरियाणा में दूसरी व पूरे देश भर में 38वीं रैंकिंग के आधार पर मिले ‘स्टेट मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड’ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मेयर राजीव जैन ने कहा कि यह पुरस्कार सोनीपत की जागरूक जनता, कर्मठ सफाई कर्मचारियों और नगर निगम की समर्पित टीम के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
मेयर राजीव जैन ने पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने के पश्चात जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार बृहस्पतिवार को दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल के साथ उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के हाथों प्राप्त किया।
राजीव जैन ने कहा कि यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जनता की भागीदारी और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा को स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार मिल रही मान्यता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मंत्री विपुल गोयल के कुशल नेतृत्व का परिणाम है।
मेयर ने कहा, ‘हमारे लिए यह पुरस्कार केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है — स्वच्छ, सुंदर और टिकाऊ शहर की दिशा में लगातार काम करते रहने की। सोनीपत को स्वच्छता के नक्शे पर और ऊपर ले जाना हमारा संकल्प है।’
इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास गुप्ता, निदेशक पंकज कुमार, नगर निगम सोनीपत के कमिश्नर हर्षित कुमार व ज्वाइंट कमिश्नर नीतू धनखड़ व अन्य भी
मौजूद रहे।