मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सूर्य यूथ बिग्रेड ने 100 से अधिक बुजुर्गों को हवाई जहाज से भेजा उज्जैन

भाईचारे और सेवा भावना की मिसाल कायम करते हुए सूर्य यूथ ब्रिगेड ने दीपावली के उपलक्ष्य में बुजुर्गों को एक ऐसा तोहफा दिया, जिसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे रही है। गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत समाजसेवक सूर्या...
भिवानी में रविवार को उज्जैन रवाना होते बुजुर्ग व अतिथि। -हप्र
Advertisement

भाईचारे और सेवा भावना की मिसाल कायम करते हुए सूर्य यूथ ब्रिगेड ने दीपावली के उपलक्ष्य में बुजुर्गों को एक ऐसा तोहफा दिया, जिसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे रही है। गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत समाजसेवक सूर्या प्रताप की पहल पर 5वीं उज्जैन महाकाल यात्रा के लिए 100 से अधिक को बुजुर्गों को हवाई जहाज के माध्यम से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के लिए रवाना किया गया। इसके अलावा 15 बसों में करीब 800 यात्रियों को महाकालेश्वर मंदिर के लिए रवाना किया गया। यह अनूठी और देश की सबसे बड़ी नि:शुल्क तीर्थ यात्रा गांव चांग से शुरू हुई।

इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रदीप नरवाल, अनिरूद्ध चौधरी, संदीप तंवर तिगड़ाना, बादली से विधायक कुलदीप वत्स, चरखी दादरी से अमित चौबारला पहुंचे। उन्होंने बसों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हवाई जहाज यात्रा को अतिथियों व भिवानी सीआईए इंचार्ज रविंद्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए सूर्या यूथ ब्रिगेड के प्रधान मुकेश परमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने जिम्मेदारी संभाली।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सूर्य प्रताप ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। समाजसेवी सूर्य प्रताप ने कहा कि उनका मानना है कि भगवान ने इस सेवा के लिए उन्हें चुना है। वे यही चाहते है कि देश में कोई भी व्यक्ति जात-पात के नाम पर भेदभाव न करे।

Advertisement
Show comments