मां ओमवती कालेज में सूर्य नमस्कार का आयोजन
होडल (निस) मां ओमवती कॉलेज, हसनपुर में सूर्य नमस्कार अभियान के के तहत विद्यार्थियों को 15 मिनट में 12 बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। इसमें कालेज के बीपीएड विद्यार्थियों मोनिका, निक्की, संध्या, आस्था, राजेन्द्र, कपिल ने भाग लिया।...
Advertisement
होडल (निस)
मां ओमवती कॉलेज, हसनपुर में सूर्य नमस्कार अभियान के के तहत विद्यार्थियों को 15 मिनट में 12 बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। इसमें कालेज के बीपीएड विद्यार्थियों मोनिका, निक्की, संध्या, आस्था, राजेन्द्र, कपिल ने भाग लिया। इस अवसर पर कालेज के चेयरमैन डॉ. जेबी गोयल ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। बीपीएड प्रिंसिपल डाॅ. संगीता रानी, बीएड प्रिंसिपल डाॅ. नीलम चौहान, स्कूल प्रिंसिपल डाॅ. रेखा शर्मा, डाॅ. सीमा खन्ना ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

