नारनौल के अधूरे बाईपास का शीघ्र होगा सर्वे : अभय सिंह यादव
नारनौल के पास बशीरपुर, घाटासेर और तलौट गावों की भूमि में बनने वाला मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब अब नारनौल के अधूरे बाईपास को पूरा करने जा रहा है।
पूर्व सिंचाई मंत्री डाॅक्टर अभय सिंह यादव ने कहा कि अब हाईकोर्ट के ज़मीन संबंधी निर्णय के उपरांत लाजिस्टिक हब के विकास की सभी बाधाएं दूर हो गई हैं। आंतरिक रेलवे लाइन के निर्माण का कार्य तेज़ी से हो रहा है।
इसके अतिरिक्त अगले कुछ महीनों में पूरे लॉजिस्टिक हब के विकास के लिए भी टेंडर होने जा रहा है, जिसके उपरांत इसके समग्र विकास की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नारनौल के अधूरे बाईपास को पूरा करने का प्रयास वह पिछले कुछ वर्षों से कर रहे हैं, परंतु उपयोगिता की क्षमता कम होने के कारण इसकी स्वीकृति में देरी हो रही थी। परंतु लॉजिस्टिक हब के विकास के साथ ही इस बाईपास का निर्माण भी आवश्यक हो गया है। इसी बाईपास को आगे बढ़ाकर लॉजिस्टिक हब का संपर्क सीधे समस्त हरियाणा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 152डी से हो जाएगा तथा साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 11 से भी जुड़ जाएगा। इसके साथ ही ढोसी में विकसित किया जाने वाला पर्यटन केन्द्र एवं मेडिकल कॉलेज भी इसी राष्ट्रीय राजमार्ग के संपर्क में आ जायेंगे। डॉक्टर यादव ने बताया कि शनिवार दोपहर दिल्ली में उनकी सड़क यातायात एवं राजमार्ग विभाग के सचिव से ट्रांस्पोर्ट भवन, दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में इस विषय में विस्तार से चर्चा हुई। इसकी स्वीकृति के बारे कार्रवाई आगे बढ़ायी जाएगी।