सुरजेवाला ने संदलाना पहुंचकर जताया शोक
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को पार्टी के नेता राजेश संदलाना के पिता एवं पूर्व सरपंच स्वर्गीय मंगल सिंह संदलाना के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके पैतृक निवास गांव संदलाना पहुंचे।
इस अवसर पर सुरजेवाला ने राजेश संदलाना एवं परिवार के सदस्यों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल बनाए रखने की बात कही। सुरजेवाला ने स्वर्गीय मंगल सिंह की पत्नी से भी भेंट कर उन्हें सांत्वना दी तथा कहा कि कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मंगल सिंह संदलाना एक सादगीपूर्ण, समाजसेवी और प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे, जिनका जीवन समाज के लिए समर्पित रहा। उनका आशीर्वाद सदैव परिवार और क्षेत्र पर बना रहेगा। उनके साथ कैथल से विधायक आदित्य सुरजेवाला, हिसार जिला अध्यक्ष ग्रामीण बृजलाल बहबलपुरिया, पूर्व मंत्री अंतर सिंह सैनी भी मौजूद थे।
