मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Surajkund : दिल्ली मेट्रो के सहयोग से बढ़ेगी सूरजकुंड मेले की पहुंच

राजेश शर्मा/हप्र फरीदाबाद, 13 दिसंबर Surajkund : हरियाणा टूरिज्म कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के साथ ऐतिहासिक समझौते ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी 38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट्स मेले की लोकप्रियता और पहुंच को बढ़ाने...
फरीदाबाद में शुक्रवार को सूरजकुंड मेले के आयोजन में भागीदारी को लेकर एमओयू हस्ताक्षर के दौरान मौजूद अधिकारी। -हप्र
Advertisement

राजेश शर्मा/हप्र

फरीदाबाद, 13 दिसंबर

Advertisement

Surajkund : हरियाणा टूरिज्म कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के साथ ऐतिहासिक समझौते ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी 38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट्स मेले की लोकप्रियता और पहुंच को बढ़ाने के लिए की गई है। सूरजकुंड मेला सांस्कृतिक उत्सव 7 से 23 फरवरी 2025 तक सूरजकुंड, फरीदाबाद में आयोजित होगा। मेले में लाखों देशी और विदेशी दर्शकों के आने की उम्मीद है।

Surajkund : एप से टिकट बेचने की अनुमति

ज्ञापन समझौते के तहत दिल्ली मेट्रो को सूरजकुंड मेले के टिकट मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी मोबाइल एप, मेट्रो स्टेशनों एवं मेले स्थल पर बने टिकट काउंटरों के माध्यम से बेचने की अनुमति दी गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन मेले के गेट पर विशेष टिकट काउंटर भी संचालित करेगा। इससे आगंतुकों के लिए टिकट खरीदने की प्रक्रिया सहज और सुविधाजनक हो पाएगी।

बल्लभगढ़ के विकास में कमी नहीं रहने देंगे : मूलचंद शर्मा

Delhi Metro में होगा प्रचार

दिल्ली मेट्रो मेले की ओर से दृश्यता बढ़ाने के लिए घोषणाएं की जाएगी। पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम पर स्क्रॉलिंग संदेश फ्लैश होगा और मेट्रो स्टेशन्स पर एलईडी स्क्रीन पर प्रचार वीडियो प्रसारित किए जाएंगे। साझेदारी के तहत मेले के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा 10 दिन पहले शुरू की जाएगी। दिल्ली मेट्रो मेले स्थल पर पार्किंग प्रबंधन की जिम्मेदारी भी निभाएगा। यह पार्किंग सुविधा मेले के दौरान 24 घंटे चलती रहेगी। हरियाणा टूरिज्म कॉरपोरेशन मेले की टिकट बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दिल्ली मेट्रो एप का लिंक साझा करेगा। इस अवसर पर हरियाणा टूरिज्म कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के साथ यह साझेदारी सूरजकुंड मेले के लिए एक गेम चेंजर साबित होगी।

Advertisement