सूरजकुंड दिवाली मेला : लोक कलाकार और विद्यार्थी कर रहे आगंतुकों का मनोरंजन
रोहतक से आए महिला लोक कलाकारों का आरती समूह प्राचीन लोकगीतों के माध्यम से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। आगंतुकों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रम भारतीय परंपराओं को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मेले में मुख्य चौपाल पर लोक कलाकार और संगीतकार आगंतुकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं।
फेशन शो में भारतीय परिधान की झलक
शुक्रवार देर शाम, मुख्य चौपाल पर एनजीएफ कॉलेज द्वारा आयोजित फैशन शो ने भी दर्शकों को खूब रोमांचित किया। इस शो में मॉडल्स ने भारतीय फैशन ट्रेंड्स का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत किया और रचनात्मकता व डिजाइन कौशल का प्रदर्शन किया। शो में समकालीन और पारंपरिक डिज़ाइन का अनूठा संगम देखने को मिला, जिसमें हरियाणवी वेशभूषा और स्वदेशी पहनावे को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया। फैशन शो ने भारतीय संस्कृति और आधुनिक फैशन का मनोरम मिश्रण पेश किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मुख्य चौपाल पर रंग जमा रहे विद्यार्थी
शनिवार को मेले के तीसरे दिन मुख्य चौपाल पर रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आगंतुकों का मन मोह लिया गया। बीएमडी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरूरपुर, बीएमडी कॉन्वेंट स्कूल एनआईटी और बीपी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणवी, राजस्थानी और पंजाबी लोकगीतों पर सामूहिक और एकल नृत्य प्रस्तुत किए। बीन पार्टी और अन्य लोक कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अधिकारी, स्टाफ सदस्य और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।