फतेहगढ़ के सूरज रोहिल्ला जयपुर में सम्मानित
समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले देशभर के 15 चुनिंदा समाजसेवियों को नेशनल सोशल आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाने वालों में जुलाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव निवासी समाजसेवी सूरज रोहिला भी शामिल रहे। यह भव्य समारोह यूथ सोशल ग्राम फाउंडेशन के चौथे स्थापना दिवस पर गत दिवस एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज, जयपुर में आयोजित हुआ। डॉ. अरुण चतुर्वेदी (राज्यमंत्री, वित्त आयोग, राजस्थान सरकार) और मंजू शर्मा (सांसद, जयपुर) मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। फतेहगढ़ गांव निवासी सूरज रोहिल्ला को सामाजिक कार्यों जैसे असहाय बच्चों के लिए भोजन, शिक्षा सामग्री और कपड़े वितरित करना। पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और रक्तदान शिविर का आयोजन जैसे सराहनीय कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया गया। सूरज रोहिल्ला ने बताया कि वह पिछले एक साल से फाउंडेशन के साथ मिलकर हर तरह के सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और फाउंडेशन के लिए हर संभव सहयोग कर रहे हैं। जिस कारण उन्हें सम्मानित किया गया।