मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सूरज हत्याकांड : पिस्टल, कारतूस उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार

फरीदाबाद, 4 जुलाई (हप्र) सूरज हत्या मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने पिस्टल व कारतूस उपलब्ध कराने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 17 मई को रात को सूरज उम्र 26 साल की शराब ठेका इस्माइलपुर नजदीक...
Advertisement

फरीदाबाद, 4 जुलाई (हप्र)

सूरज हत्या मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने पिस्टल व कारतूस उपलब्ध कराने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 17 मई को रात को सूरज उम्र 26 साल की शराब ठेका इस्माइलपुर नजदीक दिल्ली एमसीडी टोल टैक्स के पास गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस पर थाना पल्ला में हत्या व अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा डीएलएफ ने मामले में गौरव निवासी शाहदरा नोएडा को पल्ला एरिया से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गौरव ने एक देसी पिस्टल व 5 कारतूस रोहित नागर को 65000 रुपये में दिये थे, दोनों आरोपी दोस्त हैं। जिसको अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में अजय, रोहित नागर, आकाश व रोहन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Advertisement

Advertisement
Show comments