Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राज्यपाल से मिले सुपवा के कुलपति अमित आर्य

रोहतक, 5 जून (हप्र) दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ परफॉर्मिंग आर्ट्स (डीएलसी सुपवा) के नवनियुक्त कुलपति डॉ. अमित आर्य ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की और राज्यपाल को विश्वविद्यालय में हाल के घटनाक्रमों और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 5 जून (हप्र)

दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ परफॉर्मिंग आर्ट्स (डीएलसी सुपवा) के नवनियुक्त कुलपति डॉ. अमित आर्य ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की और राज्यपाल को विश्वविद्यालय में हाल के घटनाक्रमों और विश्वविद्यालय के आउटरीच और शैक्षिक गतिविधियों के विस्तार की संभावित योजनाओं से अवगत कराया। कुलपति ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मुलाकात की तथा उन्हें निकट भविष्य में कार्यान्वित किए जाने वाले प्रमुख कार्यों के बारे में जानकारी दी। कुलपति ने बैठक के बाद बताया कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री को हमारी इन पहलों के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई और उन्होंने इस संबंध में सभी स्तरों पर पूर्ण आश्वासन दिया है। उनका प्रयास है कि हम अपने छात्रों और राज्य के युवाओं को उनके रचनात्मक कौशल के पोषण और अभिव्यक्ति के अवसर प्रदान करें। अगले कुछ वर्षों में, हम चाहते हैं कि पीएलसी सुपवा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी कला और संस्कृति के केंद्र के रूप में उभरे। हाल ही में कुलपति बने डॉ. आर्य मीडिया और रणनीतिक संचार के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव लेकर आए हैं।

Advertisement

Advertisement
×