मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिन पर बाढ़ पीडि़तों की मदद करेंगे समर्थक : भव्य बिश्नोई

आदमपुर मंडी में होगा कार्यक्रम
भव्य बिश्नोई
Advertisement

भिवानी एवं हिसार से सांसद रहे वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिन के अवसर पर 22 सितंबर को सुबह आदमपुर मंडी में ‘जनहित दिवस समारोह’ आयोजित किया जाएगा। इस समारोह से बाढ़ पीडि़तों के लिए राहत सामग्री वितरित की जाएगी और रवाना की जाएगी। यह कार्य कुलदीप बिश्नोई के समर्थकों और ‘भजन ग्लोबल इंपेक्ट फाउंडेशन’ की तरफ से किया जाएगा। आदमपुर के पूर्व विधायक एवं भाजपा के युवा नेता भव्य बिश्नोई ने बताया कि चौधरी कुलदीप बिश्नोई ने सदैव जनता के हितों की राजनीति की है। उनकी राजनीति बेदाग, साफ-सुथरी और संघर्षपूर्ण रही है। इसलिए कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन को ‘जनहित दिवस समारोह’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सहित राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिन पर साथी सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। भव्य बिश्नोई ने बताया कि राज्य में भारी बारिश से जलभराव होने के चलते किसानों एवं आम जानमानस को परेशानी का सामना करना पड़ा है। कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिवस समारोह को सादगीपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा। समारोह को सादगीपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments