ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

खानपुर की बिजली समस्या की जांच करेंगे अधीक्षक अभियंता

उपायुक्त अनीश यादव ने जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान दिये निर्देश
dainik logo
Advertisement
हिसार, 8 मई (हप्र)

लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त अनीश यादव ने जनसमस्याओं को सुना। शिविर में बरवाला खंड की ग्राम पंचायत खानपुर की जगमग योजना का कार्य पूरा करवाने, फिरनी पर ट्रांसफार्मर लगवाने, घर की छतों से हाई वोल्टेज तारों को हटवाने की शिकायत पर उपायुक्त अनीश यादव ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। देवां गांव निवासी शमशेर सिंह की डीडीपीओ कार्यालय से संबंधित शिकायत पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को मामले की जांच कर शिकायत का निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर समाधान प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है जहां समाधान शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिन शिकायतों का त्वरित समाधान संभव होता है उनका ऑन द स्पॉट ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की जाती है व जो समस्याएं पॉलिसी निर्माण से संबंधित हैं उन्हें मुख्यालय में भेजा जाता है ताकि उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। एडीसी सी. जया श्रद्धा ने समाधान शिविर में क्रीड विभाग के अधिकारियों से कहा कि परिवार पहचान पत्र से संबंधित वेरिफिकेशन का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करवाएं।

Advertisement

Advertisement