रोहतक, 3 जून (हप्र)
गोवा में 30 मई से एक जून तक आयोजित एसबीकेएफ 12वीं नेशनल गेम्स मास्टर्स प्रतियोगिता में 85 आयु वर्ग के बुजुर्ग खिलाड़ी मास्टर चांद सिंह अहलावत ने शाटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलीन थ्रो, हैमर थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए चारों इवन्टों में स्वर्ण पदक जीते। वहीं, गांव मोखरा निवासी अत्तरसिंह मलिक ने 70 आयु वर्ग में 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर व लोंग जम्प में 4 स्वर्ण पदक जीते। चांदसिंह अहलावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 1620 पुरूष एवं महिला मास्टर्स व 20 वर्ष तक के एथलीट खिलाडि़यों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि हरियाणा टीम में कुरूक्षेत्र के सरदार अमरीक सिंह 70 आयु वर्ग के बुजुर्ग खिलाड़ी ने 60 मीटर, 100 मीटर, 800 मीटर दौड़ में एक गोल्ड व 3 सिल्वर पदक जीते। सरदार सोहन सिंह अम्बाला ने 75 आयु वर्ग के बुजुर्ग खिलाड़ी ने 60 मीटर, 100 मीटर, शॉटपुट व लोंग जम्प में 3 स्वर्ण पदक जीते। एस.बी.एफ.के फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज गावले ने हरियाणा टीम की शानदार जीत पर अर्न्ताष्ट्रीय खिलाड़ी मास्टर चांदसिंह अहलावत सहित सभी खिलाड़ियों को शाबासी देते हुए स्टेज पर बुलाकर बधाई दी।