सुपर 100 परीक्षा : लेवल-2 में महेंद्रगढ़ के 13 विद्यार्थी सफल
नारनौल, 17 मई (हप्र)
सुपर 100 बैच 2025-27 के लिए 5 फरवरी को हुई पहले चरण की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। प्रवेश प्रक्रिया 25 मई को कुरुक्षेत्र के बारना स्थित सुपर 100 परिसर में आयोजित की जाएगी। सुपर 100 लेवल-1 के परीक्षा परिणाम में महेंद्रगढ़ जिले के 79 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। लेवल-2 की परीक्षा में इनमें से 13 विद्यार्थियों को सफलता मिली है।
हरियाणा सरकार एवं शिक्षा विभाग के द्वारा वर्ष 2018 में शुरू किए गए सुपर-100 कार्यक्रम का उद्देश्य 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को आईआईटी और मेडिकल की निशुल्क कोचिंग प्रदान करना है। कार्यक्रम ने पिछले वर्षों में 160 से अधिक छात्रों को आईआईटी, एनआईटी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिलाने में सफलता प्राप्त करवाई है। सुपर 100 में चयनित बच्चों को विकल्प फाउंडेशन द्वारा आवासीय कोचिंग दी जाएगी। जिला विज्ञान विशेषज्ञ रविन्द्र कुमार ने बताया कि महेंद्रगढ़ से सुपर-100 बैच 2025-27 में प्रवेश के लिए 13 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को 25 मई को सुबह 10 बजे सुपर 100 कैम्पस कुरुक्षेत्र में प्रवेश के लिए बुलाया गया है। सुपर 100 बैच 2025-27 में प्रवेश के लिए राज्य से कुल 400 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार ने कहा की सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से अपने खंड से चयनित किए गए संबंधित विद्यार्थियों को उनके शेड्यूल अनुसार विकल्प फाउंडेशन कुरुक्षेत्र परिसर में पहुचने बारे सूचित करने के लिए निर्देश दे दिए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सुपर 100 लेवल 2 परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को सुपर 100 बैच 2025-27 में प्रवेश के लिए बुलाया गया है।
महेंद्रगढ़ से इन विद्यार्थियों का हुआ चयन
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेली की शिक्षा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुचावास का आदित्य कुमार, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना का यश व नितिन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाथेडा की हिमांशी, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ के चिमन लाल, संतोष व नीरज, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धोलेड़ा का यश, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नियामतपुर का भरत सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय हमींदपुर का मोहित व राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल के विनायक व वंश का चयन हुआ है।